देहरादूनः शाम तक लाइन में खड़े रहे यस बैंक के ग्राहक, नहीं मिल पाया कैश, होली रहेगी फीकी

संकट में फंसे यस बैंक के ग्राहकों के लिए शनिवार का दिन भी परेशानी भरा गुजरा। लोग बैंक के बाहर सुबह आठ बजे से लाइन में लगाकर खड़े रहे, लेकिन कैश नहीं मिलने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। कई ग्राहकों की जुबां पर एक ही सवाल था कि हम होली कैसे मनाएंगे? उधर, बैंक ने ग्राहकों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए टोकन बांटे। 


यस बैंक का बोर्ड भंग होने और ग्राहकों के लिए एक माह में 50 हजार रुपये कैश की लिमिट तय होने के बाद देहरादून में भी ग्राहकों में अफरातफरी का माहौल है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बैंक खुलने से पहले सुबह आठ बजे से ही बैंक की शाखाओं पर ग्राहकों की भीड़ जुट गई। सुबह नौ बजे जब बैंक खुले तो भारी अफरातफरी देखने को मिली।

यस बैंक की दून में तीन शाखाएं और पांच एटीएम बूथ हैं। राजपुर रोड स्थित बैंक की शाखा पर भी सुबह से भीड़ दिखी। शाम चार बजे तक भी ग्राहक लाइन में लगे थे, लेकिन कैश नहीं मिल पाया। ग्राहकों का कहना है कि इस बार उनकी होली खराब हो गई है। चकराता रोड और आढ़त बाजार स्थित बैंक की शाखा के बाहर भी ग्राहकों की भीड़ रही। बैंक में आने वाले खाताधारकों को बैंक के अधिकारी कैश से संबंधित जानकारी दे रहे थे।