केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर वाले बच्चों के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस बाबत सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार के सभी इंतजाम परीक्षा केंद्र पर किए गए हैं। डायबिटीज वाले बच्चों के लिए चॉकलेट, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गई है। कम ब्लड प्रेशर वाले बच्चों के लिए नमक आदि का इंतजाम किया गया है।