जनपद स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर डुंडा स्थित मां रेणुका देवी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक विकास मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने 83 करोड़ 42 लाख 97 हजार रुपये लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।
उद्घाटन समारोह में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मौजूद संसाधनों से स्वरोजगार अपना कर आर्थिकी मजबूत करने के अपार अवसर उत्तराखंड में मौजूद हैं। खेतों को बंजर छोड़कर और बेच कर पलायन करने से बेहतर है कि ग्रामीण अपने इन खेतों में सोलर प्लांट लगाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करें। सीएम ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मांग पर उनके विधानसभा क्षेत्र में बीस किमी सड़कों को स्वीकृति दी।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा के उच्चीकरण, जोशियाड़ा उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और जोशियाड़ा बैराज क्षेत्र में मरीन ड्राइव के निर्माण की मांग की। सीएम ने हाल ही में बड़कोट और नालूपाणी में हुए सड़क हादसों में मृत लोगों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की।
इससे पूर्व सीएम ने क्षेत्र की देव डोलियों से आशीर्वाद लेकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में पशुपालन विभाग के स्टाल पर बरबरी नस्ल की बकरियां आकर्षण का केंद्र रहीं। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत द्वारा बीते तीन साल के भीतर किए गए विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी भी मेले में लगाई गई।
स्थानीय कलाकारों ने मेला मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र परमार, ओमप्रकाश भट्ट, राजेश भट्ट, लाल सिंह, दिग्पाल कुंवर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा.स्वराज विद्वान, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, किशोर भट्ट, ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, विनीता रावत, वंदना देवी, विजय भारती, राजदीप परमार, हरीश डंगवाल, लोकेंद्र बिष्ट, पवन नौटियाल, विजय बहादुर रावत, विजय संतरी, देशराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
इन योजनाओं का शिलान्यास
यमुनोत्री धाम में तप्त कुंड, स्नान घाटों का पुनर्निर्माण एवं मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य, मनेरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रावास एवं बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल निर्माण, सेम-भरदार-गाजणा मार्ग पर पैदल पुल, पिलंग-जौड़ाव मार्ग पर पैदल पुल, जामक तला तोक में पैदल पुल, चामकोट गांव के लिए स्टील ट्रस पुल, धौंतरी-कमद मार्ग पर स्टील ट्रस पुल, बागी-गाजणा मार्ग पर पैदल पुल, गंगोरी में गंगा वाटिका, घनसाली-तिलवाड़ा मोटर पुल का सुरक्षा कार्य, तालुका-सिरगा में झूला पुल, नेत्री चंदेली में मोटर पुल, आराकोट-चिंवा-बालचा मार्ग पर मोटर पुल, बिंग्सी छानी में पैदल पुल, नौगांव-पुरोला मार्ग पर मोटर पुल, कुड़-कोटला मार्ग पर पैदल पुल, गेंवला खुरमोला गाड़ पर पैदल पुल तथा बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू कक्ष के निर्माण कार्यों का शिलान्यास।
इन योजनाओं का लोकार्पण
नई डिडसारी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, बड़ेथी-कवां मोटर मार्ग, धरासू-तराकोट जिब्या मोटर मार्ग, हुल्डियाना मोटर मार्ग, चिन्यालीसौड़-जोगत-बनकोट मोटर मार्ग तथा राजकीय उद्यान द्वारी में टाइप-2 आवासीय भवनों का निर्माण।